अगर कोई बड़ा देश छोटे देश को दबाता है तो - मै छोटे देश के साथ खड़ा रहूँगा।

अगर उस छोटे देश का बहुसंख्यक धर्म वहाँ के अल्पसंख्यक धर्म को दबाता है तो -  मै अल्पसंख्यक धर्म के साथ खड़ा होना पसंद करूंगा।

अगर उस अल्पसंख्यक धर्म की जातियाँ किसी जाति को दबाती है तो - मै उस जाति के साथ खड़ा रहूंगा।

अगर उस जाति में कोई मालिक अपने कामगार का उत्पीड़न करता है तो -  मै उस कामगार के साथ खड़ा रहूंगा।

अगर वो कामगार घर जाकर अपनी पत्नी को पीटता है तो - मै उस औरत के साथ खड़ा रहूंगा।

मेरे मुख्य दुश्मन उत्पीड़न और अत्याचार है!!!

महान सामाजिक वैज्ञानिक ई.वी. रामास्वामी पेरियार की जन्मदिन पर आपको - सादर  श्रद्धांजलि।।।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगस्त क्रांति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान

अफजल अंसारी के बयान पर बवाल