अगर कोई बड़ा देश छोटे देश को दबाता है तो - मै छोटे देश के साथ खड़ा रहूँगा।
अगर उस छोटे देश का बहुसंख्यक धर्म वहाँ के अल्पसंख्यक धर्म को दबाता है तो - मै अल्पसंख्यक धर्म के साथ खड़ा होना पसंद करूंगा।
अगर उस अल्पसंख्यक धर्म की जातियाँ किसी जाति को दबाती है तो - मै उस जाति के साथ खड़ा रहूंगा।
अगर उस जाति में कोई मालिक अपने कामगार का उत्पीड़न करता है तो - मै उस कामगार के साथ खड़ा रहूंगा।
अगर वो कामगार घर जाकर अपनी पत्नी को पीटता है तो - मै उस औरत के साथ खड़ा रहूंगा।
मेरे मुख्य दुश्मन उत्पीड़न और अत्याचार है!!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें